बस्ती में अंबेडकर प्रतिमा का अपमान के खिलाफ प्रदर्शन:होली पर प्रतिमा पर कालिख और गोबर, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

49

बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां होली के अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी और गोबर छिड़क दिया।

घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरके आरतियन के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

मोर्चा के नेताओं का आरोप है कि गनेशपुर चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से अंबेडकर पार्क के बगल में होलिका दहन कराया गया। इसी दौरान हुड़दंगियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को अपमानित किया। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

संगठन ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने वालों में राम सुमेर यादव, डॉ. आर के आनंद, चंद्रिका प्रसाद, हृदय गौतम, ठाकुर प्रेम नंदवंशी, विनय कुमार और चंद्र प्रकाश गौतम प्रमुख रूप से मौजूद थे।