बस्ती: पुलिस से शिकायत करने पर युवक के घर पर फायरिंग: दबंगों ने की थी दोस्त की पिटाई, कॉल कर तहरीर वापस लेने की दी धमकी

37

बस्ती के हरैया थाना क्षेत्र में एक युवक के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

घटना रेवरादास गांव की है। मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि 14 मार्च को उनके मित्र उत्कर्ष सिंह के साथ चौकड़ी गांव में रोहित पांडे और उसके साथियों ने मारपीट की थी। मनीष अपने मित्र के साथ छावनी थाने में शिकायत करने गए थे।

शिकायत की जानकारी मिलने पर रोहित पांडे ने मनीष को व्हाट्सएप पर कॉल कर तहरीर वापस लेने की धमकी दी। जब मनीष ने तहरीर वापस नहीं ली, तो शनिवार को रोहित अपने तीन साथियों के साथ उसके घर पहुंच गया।

आरोपियों में चिंगारी उर्फ योगेशधर दूबे, दीपक पाठक और सूरज दूबे शामिल थे। चारों ने मनीष के घर के दरवाजे पर चढ़कर फायरिंग की और गाली-गलौज करते हुए बाहर निकलने की धमकी दी।

मनीष ने दरवाजा बंद कर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।