जिलाधिकारी ने इंडियन बैंक की नवीन हरिहरपुररानी शाखा का फीता काटकर किया शुभारंभ

151

नई शाखा से क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों और आम नागरिकों को मिलेंगी बेहतर बैंकिंग सेवाएं-जिलाधिकारी

श्रावस्ती,। इंडियन बैंक की एक नई शाखा का आज विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत नवीन मण्डी स्थल के प्रशासनिक भवन में भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर, द्वीप प्रज्वलित कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर शाखा का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारीगण, अन्य अधिकारी, व्यापारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस नई शाखा के संचालन से क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों और आम नागरिकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने इंडियन बैंक द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह शाखा डिजिटल बैंकिंग और विभिन्न वित्तीय योजनाओं के माध्यम से ग्राहकों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इस शाखा में ग्राहकों को बचत खाता, चालू खाता, लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के अंत में अग्रणी बैंक प्रबन्धक जुगल किशोर ने सभी का आभार व्यक्त किया और ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं देने का आश्वासन दिया। अन्त में बैंक के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान भी किया।
इस अवसर पर डी0डी0एम0 नाबार्ड अनुज कुमार, अंचल प्रमुख बहराइच कृष्ण चन्द्र साहू, मुख्य प्रबन्धक आतिश कुमार, निदेशक आरसेटी संदीप यादव, शाखा प्रबन्धक बृजेश कुमार सहित बैंक के अन्य अधिकारीगण, स्थानीय व्यापारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।