सिद्धार्थनगर: 6.44 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार: शोहरतगढ़ में आरोपी को कोर्ट में पेश किया, NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

63

सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बढ़नी से 6.44 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान विनय कुमार अग्रवाल के रूप में हुई है। 36 वर्षीय विनय बढ़नी के वार्ड नंबर 10 गोला बाजार का रहने वाला है। थाना ढेबरुआ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह कार्रवाई एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर की गई। अभियान का नेतृत्व एएसपी सिद्धार्थ और सीओ शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय ने किया। थाना प्रभारी गौरव सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की टीम ने यह सफलता हासिल की।

टीम में उप निरीक्षक अमला यादव, एसएसबी के उप निरीक्षक नितीश कुमार, हेड कांस्टेबल विजय गुप्ता, कांस्टेबल मनीष चौधरी शामिल थे। साथ ही एसएसबी के जवान अजीत भगत, आनंद यादव और कृष्णा मौर्या भी टीम का हिस्सा थे। आरोपी को कानूनी कार्रवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया।