नि:स्वार्थ समाजसेवा का सम्मान: समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मनोज कुमार चौधरी हुए सम्मानित

2481

बस्ती। युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी का प्रभारी निरीक्षक ने थाना रूधौली में किया स्वागत

नि:स्वार्थ समाजसेवा का सम्मान

🎯मनोज कुमार चौधरी युवाओं के प्रेरणा स्रोत बनने के साथ समाज के हितों में कर रहे है कार्य

🎯उनके सहयोगी गिरजाशंकर गौड को भी प्रभारी निरीक्षक ने स्वागत कर साइबर जागरूकता अभियान को बढ़ाने को लेकर कही बात

🎯अच्छे व्यापारी होने के बाद अब जनता की सेवा करने हेतु क्षेत्र की जनता से मिलकर लोगों की कर रहे मदद,

🎯जल्द ही निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा देकर असहाय मरीजों का कराएंगे इलाज,गरीबों के लिए खोलेंगे निःशुल्क चलने वाला विद्यालय,

🎯क्षेत्र में लगातार चलकर जरूरतमंदों को निःशुल्क सोलर लाइट की दे रहे है सुविधा,कई जगहों पर लगवाए नल,

🎯बिना भेदभाव के गरीबों,असहाय,कमजोर लोगों की कर रहे हैं मदद,मैनी मदरसा पर लगवाया लाइट,

🎯थाना प्रांगण में लगे पोस्टर बैनर व सभागार में ब्लैकबोर्ड पर लिखे शब्दों को ब्रीफ कर दिया जानकारी,

🎯बढ़ते साइबर अपराध को लेकर प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे लगातार को कर रहे हैं जागरूक,

🎯प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार विद्यालय कैंपस,थाना कैंपस, व सार्वजनिक स्थानों पर साउंड सिस्टम के माध्यम से कर रहे जागरूक

युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी को थानाध्यक्ष रूधौली विजय कुमार दुबे ने अच्छे कार्यों के लिए किया सम्मानित


समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने इस अवसर पर थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे और उनकी टीम से भविष्य में भी नागरिकों के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए न्याय और सेवा की भावना बनाए रखने की अपेक्षा की।