बस्ती: नीलगाय काट रहे तीन आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ा

कुदरहा। लालगंज थानाक्षेत्र के पिपरपाती मुस्तहकम ग्राम पंचायत के कुडवा प्राथमिक विद्यालय के पास बाग में शनिवार की दोपहर नीलगाय काटने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों को पहुंचते देख आरोपी भागने लगे। मगर ग्रामीणों ने तीन को दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया

गांव के लोग बताते हैं कि शनिवार को दोपहर कुछ लोग स्कूल के बगल बाग में एक नीलगाय को जाल लगाकर पकड़ा और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आरोप है कि बाद में धारदार हथियार से गला रेत रहे थे। नीलगायों के चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों को इकट्ठा होता देख आरोपी पहले झाड़ी में छिप गए मगर वहां से भागने का प्रयास करते समय ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़ लिया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. फजील खान ने नीलगाय का पोस्टमार्टम किया, इसके बाद शव को दफन कर दिया गया। सीओ रुधौली प्रीति खरवार ने बताया कि केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।