बाईक नियंत्रित होने से हुई दुर्घटना, दो युवक हुए घायल

बस्ती। शनिवार को देर शाम बाइक से बाजार जा रहे दो युवक की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।शिवम पुत्र धर्मेंद्र उम्र 16 वर्ष तथा उनके दोस्त को गंभीर चोट आई। दोनों युवक ग्राम कटरुआ वीर सिंह, पोस्ट नारायणपुर थाना नगर जिला बस्ती के रहने वाले हैं। घायल युवक को देखकर राहगीर अभय सिंह जी ने तत्काल 108 एंबुलेंस को फोन किया। 108 की एम्बुलेंस UP32EG4332 कुछ ही मिनट में घटना स्थल पर पहुंच गई। ई.एम.टी.चंदन तिवारी ने तत्काल पेशेंट को अपनी गाड़ी में शिफ्ट किया और प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इनका उपचार चल रहा है।