विद्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया वार्षिकोत्सव

पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

संतोष मिश्रा
बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोहों का क्रम जारी है। इसी क्रम में विकास क्षेत्र नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय कन्हैयालालपुरवा में प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज जैन के निर्देशन में वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज इकाई के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि नोडल संकुल शिक्षक करुणा कृष्ण श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार पाठक, दिलीप पाठक, विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया‌। अतिथियों द्वारा दीेप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों से खुश होकर मुख्य अतिथि अरविंद कुमार वर्मा ने बच्चों को पुरस्कार स्वरूप 500 रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। विद्यालय परिवार तथा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कक्षा 5 के छात्रों को भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम समापन के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज जैन एवं सहायक अध्यापक अरूणेन्द्र कुमार वर्मा ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी