अंबेडकर जंयती पर झंडे को लेकर युवक को पीटा:बस्ती पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा; गांव में पुलिस तैनात

रिपोर्ट – सुशील शर्मा /
बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना रविवार शाम करीब चार बजे की है। घायल युवक संतोष कुमार के पिता रामसूरत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके बेटे की बाइक में बाबा साहब अंबेडकर का झंडा लगा था। इसी को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की।


घायल संतोष का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। परिवार का आरोप है कि यह हमला पूर्व नियोजित था। वहीं पुलिस का कहना है कि विवाद बाइक में पेट्रोल खत्म होने को लेकर शुरू हुआ।

सीओ प्रदीप कुमार तिवारी के अनुसार, एक पक्ष की बाइक में ईंधन खत्म होने से वह रास्ते में रुक गई थी। दूसरे पक्ष ने बाइक हटाने को कहा। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और मारपीट हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। रामसूरत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।