श्रावस्ती में यातायात नियम तोड़ने वाले 83 वाहनों का चालान:1.36 लाख का शुल्क वसूला, शराब और चाकू के साथ शांतिभंग मे 27 गिरफ्तार

श्रावस्ती: पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए सोमवार को दिनभर बड़ी कार्रवाई की गई।दरअसल पुलिस ने विभिन्न मामलों में कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल थाना सोनवा पुलिस ने रामपुर कोडरी निवासी गुडील से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इसी थाने की पुलिस ने बड़की बगिया दामूपुरवा निवासी अमन वर्मा उर्फ राजू से एक अवैध चाकू बरामद किया।

कोतवाली भिनगा पुलिस ने इमलिया नारायण निवासी बुधराम से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की। थाना गिलौला पुलिस ने जंगलीपुरवा निवासी संचित से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की। मल्हीपुर थाना पुलिस ने गंगाभागढ़ निवासी शैफू से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।

शांति भंग के आरोप में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 22 लोगों को गिरफ्तार कर पाबंदी की रिपोर्ट भेजी गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने विभिन्न चेक पोस्टों पर 83 वाहनों का ई-चालान कर 1.36 लाख रुपये का शमन शुल्क वसूला।