बस्ती: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पांच घंटे पड़ा रहा शव

बभनान। बभनान रेलवे स्टेशन के पीछे सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव लगभग 5 घंटे रेलवे स्टेशन परिसर में पड़ा रहा। शाम करीब पौने आठ बजे पुलिस पहुंची और कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार, बिहार के पूर्णिया जिला के बरहरा कोठी थाना के सिरसिया गांव निवासी कापो ऋषिदेव (25) पुत्र शंकर ऋषि देव आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से बभनान रेलवे स्टेशन पर उतर गया और निजी चिकित्सालय पहुंच गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर ने उसे छोड़ दिया। वापस रेलवे स्टेशन पहुंचा ही था कि फिर उसकी तबीयत बिगड़ गई और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। उसका साथी उसी गांव के रंजीत ऋषि देव पुत्र नेती ऋषि देव ने जीआरपी सहित सिविल पुलिस को सूचना दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर राशिद बेग अंसारी ने बताया कि मृत्यु की सूचना के बाद आरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए चूंकि पोस्टमार्टम की जिम्मेदारी जीआरपी या सिविल पुलिस की होती है इसलिए आरपीएफ चाह कर भी पोस्टमार्टम नहीं करा सकती। चर्चा है कि जीआरपी और छपिया पुलिस की सीमा विवाद के चलते शव को न तो छपिया पुलिस उठाना चाहती थी और न ही जीआरपी। बाद में करीब साढ़े सात बजे छपिया पुलिस पहुंची और विधिक कार्रवाई में जुट गई। चौकी प्रभारी बभनान थाना छपिया घनश्याम वर्मा ने बताया कि आंबेडकर जयंती के चलते व्यस्तता थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।