बहराइच: जानवर चराने को लेकर भिड़े दो समुदाय के लोग..दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

131

बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र में मटेरा कला गांव में सूअर चराने को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों समुदायों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट के दौरान समुदाय विशेष के लोगों की पिटाई से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के मटेरा कला गांव निवासी प्रदीप कुमार सोनकर ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपनी सूअर चराने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान विपक्षी सूअर को लेकर उसे गंदी-गंदी गाली देने लगे। प्रदीप ने आरोप लगाया कि जब उसने इसका विरोध किया, तो सभी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसे बचाने आए उसके पिता हरिद्वारी सोनकर को भी समुदाय विशेष के लोगों ने पीटा। प्रदीप ने आरोप लगाया कि इस दौरान आगजनी का भी प्रयास किया गया।

वहीं दूसरे पक्ष से रफीका ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि विपक्षी लोगों ने उनके घर में सूअर भेज दिया था। जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। मारपीट में एक पक्ष से प्रदीप कुमार व हरिद्वारी को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।

खैरीघाट थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। दोनों की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।