श्रावस्ती: गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार दूबे मय पुलिस टीम के द्वारा मु0अ0सं0 27/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामगोपाल पुत्र रामदुलारे निवासी लैबुडवा दाखिला इटवरिया थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को अभि0 के घर दबिश देकर अभियुक्त को अन्धरपुरवा पुल से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
रामगोपाल पुत्र रामदुलारे निवासी लैबुडवा दाखिला इटवरिया थाना इकौना जनपद श्रावस्ती

*अभि0 का आपराधिक इतिहास*-
1. मु0अ0सं0 134/2024 धारा 303(2),317(2),317(4),336,338,339 BNS नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती
2. मु0अ0सं0 496/24 धारा 379,411,413 भादवि कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3. मु0अ0सं0 27/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम

*गिरफ्तारी टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार दूबे
2. आरक्षी सन्दीप यादव थाना इकौना
3. आरक्षी शेषराम वर्मा थाना इकौना