बस्ती: जिला अस्पताल में डॉक्टर न बैठने से मरीज परेशान, ओपीडी सुबह 8 से 2 बजे तक, लेकिन डॉक्टर नहीं मिलते

बस्ती: जिला अस्पताल में डॉक्टर न बैठने से मरीज परेशान
🔹 ओपीडी सुबह 8 से 2 बजे तक, लेकिन डॉक्टर नहीं मिलते
🔹 सुबह 8 बजे डॉक्टर अपने-अपने कक्षों से नदारद
🔹 पर्ची काउंटर से भी कर्मचारी रहते हैं नदारद
🔹 ऑनलाइन पर्चे बनने में मरीजों और परिजनों को होती है परेशानी
🔹 बस्ती जिले के जिला अस्पताल का मामला

🚨 बस्ती: संदिग्ध हालात में युवक का पेड़ से लटकता मिला शव

🧍‍♂️ 35 वर्षीय मुकेश श्रीवास्तव की हुई पहचान
📍 शव मुसहा बडहपेड़ा गांव में पेड़ से लटका मिला
👮‍♂️ सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस, जांच जारी
⚰️ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

बस्ती: 25-25 हजार के इनामिया बदमाशों के साथ मुठभेड़
• स्वाट टीम, छावनी पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल
• अंतर्जनपदीय गौ तस्कर काफी समय से चल रहे थे वांछित
• मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग
• जवाबी फायरिंग में बदमाश संजय घायल, मुनव्वर गिरफ्तार
• घटना की जानकारी पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक
• घायल बदमाश का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
• छावनी थाना क्षेत्र के अमौली पुर नहर पुलिया के पास मुठभेड़