बस्ती: बाइक सवार मनबढ़ों ने युवक को सरेराह पीटा

कप्तानगंज। कस्बे के वायरलेस चौराहे पर बाइक सवार मनबढ़ों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे मनबढ़ों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस दोनों पक्ष को लेकर थाने चली गई। घटना को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के वायरलेस चौराहे पर बुधवार को दोपहर दो बजे बाइक सवार चार मनबढ़ों ने एक युवक की सरेराह पिटाई शुरू कर दी। मारपीट करने की घटना देखकर आसपास के लोग दौड़े और बीच-बचाव में जुट गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना के दे दी। पुलिस को देखते ही आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगे। मगर पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और दोनों पक्ष के लोगों को थाने लेकर चली गई। चर्चा ही कि मारपीट की घटना आशनाई को लेकर हुई है। कप्तानगंज के एसओ सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि मामले में छानबीन करके कार्रवाई किया जा रहा है।