बस्ती: साइबर जागरूकता के लिए रूधौली में मैराथन: नए पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम और अनुशासन का प्रशिक्षण

रूधौली पुलिस ने डिजिटल वॉरियर अभियान के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार की अगुवाई में वृहस्पतिवार को मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ।

बचाव के तरीके सिखाए

कार्यक्रम में नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके सिखाए गए। प्रशिक्षण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फर्जी लोन एप, संदिग्ध लिंक और ओटीपी से होने वाली धोखाधड़ी जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में साइबर फ्रॉड की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 और नेशनल साइबर क्राइम ट्रेनिंग सेंटर Cytrain के बारे में भी बताया। इसके अलावा, पुलिस अनुशासन पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्य शैली की जानकारी

मैराथन दौड़ में मुख्य आरक्षी अजीत कुमार, प्रीति, अभिषेक पांडेय, रोशनी, शिवम उपाध्याय, शालिनी, सत्यम, अनूप, अनिल, सुप्रिया पाठक समेत कई नवनियुक्त पुलिसकर्मी तथा कई विद्यालय के बच्चे शामिल हुए। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने सभी नए पुलिसकर्मियों को पुलिस कार्य शैली की जानकारी देते हुए बधाई दी।