बस्ती: दो कार भिड़ीं, छात्रा समेत तीन घायल

बनकटी। बस्ती-महुली मार्ग के मथौली गांव के निकट दो कार आमने-सामने भिड़ गईं। उसकी चपेट में आने से घर का कचरा फेंकने जा रहा युवक घायल हो गया। एक कार का चालक और दूसरी कार में आगे बैठी 16 वर्षीय छात्रा घायल हो गई। आनन-फानन तीनों घायलों को बनकटी पीएचसी पहुंचाया गया। वहां से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, लालगंज थाना क्षेत्र के देईसाड़ गांव निवासी श्रवण कुमार गुप्ता शुक्रवार को अपनी 16 वर्षीय बेटी दिव्या के साथ शहर के एक निजी स्कूल के शिक्षक-अभिभावक मीटिंग से लौट रहे थे। सुबह करीब 10 बजे मथौली गांव के निकट देईसाड़ की तरफ से आ रही दूसरी कार से टक्कर हो गई। उसी समय मथौली गांव निवासी 50 वर्षीय शेष पाल अपने घर का कूड़ा फेंकने के लिए सड़क पार कर रहे थे। उनके हाथ पैर में गंभीर चोटें आईं। दूसरी कार का चालक राहुल निवासी सिसवनिया थाना महुली संतकबीरनगर के सिर में चोटें आई हैं।