बस्ती में चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना: शादी समारोह में गया था परिवार, 45 हजार रुपये की नकदी ले गए

बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर कटरा में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोरी की यह घटना 16 मई की रात की है। मकान मालिक चंद्र प्रकाश अपने परिवार के साथ एक वैवाहिक समारोह में गए थे।

चंद्र प्रकाश ने बताया कि वह डॉ. राम पियारे के पुत्र हैं और दुर्गा नगर कटरा, गांधी नगर, बस्ती में रहते हैं। चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे का हैंडल लॉक तोड़कर घर में प्रवेश किया। उन्होंने घर का सामान खंगाला और 45,000 रुपये नकद चुरा लिए।

चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया।
रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य घर लौटे। उन्होंने तुरंत कोतवाली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस घटना से मोहल्ले में डर का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।