महराजगंज : चौक मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,सभी सवार सुरक्षित

महराजगंज जनपद के निचलौल के चौक मार्ग पर आज एक हादसा हुआ, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की एक गाड़ी टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी।

मिली जानकारी के अनुसार, तेज गति से जा रही एक मारुति वैन निचलौल की ओर जा रही थी। टिकर और निचलौल के बीच पड़री सिवान में अचानक गाड़ी का टायर फट गया, जिससे वह अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

हालांकि, इस दुर्घटना में गाड़ी चला रहे चालक और उसमें सवार अन्य लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।