सिद्धार्थनगर: दो महीने बाद कब्र से निकाली गई युवक की लाश, पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई

सिद्धार्थनगर जनपद के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के परसोहिया तिवारी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मृत युवक मोहम्मद कैफ़ की लाश को कल कोर्ट के आदेश पर कब्र से निकाला गया। पीड़ित पिता ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है।

परिजनों के अनुसार, 17 मार्च को शाम करीब सात बजे गांव के ही दबंग भल्लू और असरफी ने पुरानी रंजिश के चलते ट्रैक्टर चढ़ाकर मोहम्मद कैफ़ की हत्या कर दी थी। पीड़ित पिता का आरोप है कि कुछ महीने पहले इन्हीं लोगों से उनकी कहासुनी हुई थी और उन्हें धमकी भी मिली थी।

पीड़ित परिवार ने यह भी बताया कि उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। बल्कि, पुलिस ने दबाव डालकर शव को जबरन दफन करवा दिया था।

अब कोर्ट के आदेश के बाद, दो महीने बाद कब्र से लाश निकाले जाने से यह मामला फिर से तूल पकड़ गया है। पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।