महराजगंज: ट्रक ड्राइवर और ई-रिक्शा चालक के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद, हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

महराजगंज जनपद के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एसएसबी मार्ग पर एक ट्रक ड्राइवर और एक ई-रिक्शा चालक के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों सरेराह मारपीट पर उतर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दोनों को गाली-गलौज करते और एक-दूसरे से हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।