ठूठीबारी: गड़ौरा बाजार में रसोई गैस सिलेंडर लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त

75

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरा बाजार में आज एक रसोई गैस सिलेंडर से लदी पिकअप एक अन्य पिकअप से टकरा गई। इस टक्कर में सिलेंडर लदी पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों सुभाष चौधरी, जितेन्द्र कुमार, मोहन विश्वकर्मा, सदरे आलम और दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों पिकअप गाड़ियां एक दूसरे के पीछे चल रही थीं। अचानक, आगे चल रही पिकअप ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इसके चलते, पीछे आ रही सिलेंडर लदी पिकअप का चालक अपना वाहन नियंत्रित नहीं कर सका और वह सामने वाली पिकअप से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिलेंडर लदी पिकअप का सामने का हिस्सा बुरी तरह से टूट गया।

दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि दोनों पिकअप के चालकों ने आपस में बातचीत कर मामले को सुलझा लिया, जिसके कारण पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।