बस्ती: सरयू नहर में मिला महिला का शव: दवा लेने गई थी लैशा खातून, परिजनों ने की शिनाख्त; पोस्टमार्टम के लिए भेजा

58

बस्ती जनपद के रूधौली थाना क्षेत्र में लोहरौली अव्वल के पास सरयू नहर में एक महिला का शव मिला है। मृतका की पहचान मुड़ाड़िहा उर्फ भोपालपुर निवासी लैशा खातून (70) के रूप में हुई है। लैशा बुधवार दोपहर को पल्टनगंज में दवा लेने गई थीं।शाम तक जब वह घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। आसपास और रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन बृहस्पतिवार को उनकी बहू कमरजहां अपनी ननद के साथ खोजबीन कर रही थीं।

इसी दौरान उन्हें लोहरौली अव्वल के पास एक महिला के शव मिलने की सूचना मिली।मौके पर पहुंचकर कमरजहां ने शव की पहचान अपनी सास लैशा खातून के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने बताया कि नहर से शव निकालने में स्थानीय निवासी संदीप कुमार ने महत्वपूर्ण मदद की। इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा, जिससे समाज में मदद की भावना जागृत हो और पुलिस-जनता का आपसी समन्वय मजबूत हो।