नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को श्यामदेउरवां पुलिस ने मात्र दो घंटे में धर-दबोचा

35

*महराजगंज:* जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बेहद संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए मात्र दो घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पीड़िता को शीघ्र न्याय मिलने की उम्मीद जगी है और आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।

घटना के अनुसार, शौच को गई पीड़िता के साथ गांव का ही रहने वाला युवक विरप्पन उर्फ राज पुत्र रामसजन, उम्र करीब 22 वर्ष निवासी कतरारी थाना श्यामदेउरवां ने दुष्कर्म किया। घटना से आहत पीड़िता द्वारा मामले की जानकारी परिजनों को देने के बाद थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 184/2025 अंतर्गत धारा 65(1) भारतीय न्याय संहिता एवं 3/4(2) पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के दिशा-निर्देश में गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सक्रिय सर्च अभियान चलाया और कुछ ही घंटों में आरोपी को ग्राम कतरारी स्थित वन पौधशाला के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ व आवश्यक साक्ष्य संकलन के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।