सर्पदंश से महिला की हुई मौत

35

फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के नन्दवल ग्राम सभा में आज सुबह लगभग साढ़े तीन बजे महिला को जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे महिला की मौत हो गई।परिवार वालों का रोरोकर बुरा हाल है।
बताते चलें नन्दवल निवासी विवेक गौड़ की पत्नी क्षमा देवी उम्र 25 वर्ष रात को खाना खाकर परिवार के साथ छत पर सोने चली गई।कि सुबह तीन बजे पानी बरसने लगा।नीचे आने पर कमरे में फर्स पर लेट गई।कमरे में बैठे जहरीले साप ने पीठ में काट लिया।महिला ने परिवार वालों को बताया साप ने पीठ में काट लिया। उस की तबियत बिगड़ने लगी दो पलटियां भी हो गई।जिस पर परिवार वाले आनन फानन में जिला अस्पताल बहराइच ले गए।डाक्टरों ने हालात गम्भीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया।जिससे उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर घर वालों से जानकारी लेकर रिपोर्ट उच्च अधिकारी को प्रेषित करने को कहा। महिला की गोद में तीन साल की एक बच्ची भी है।लाश पोस्टमार्टम के लिए बहराइच पी एम हाउस गई है।
*रिपोर्टर*
*वेद प्रकाश श्रीवास्तव*
*फखरपुर, बौंडी-बहराइच*