बिलकुल, नीचे पूरी खबर को प्रभावशाली हेडलाइन और पेशेवर शैली में प्रस्तुत किया गया है:

93

रात के अंधेरे में महिला के कमरे में घुसकर की छेड़खानी, जातिसूचक गाली और जान से मारने की धमकी; आरोपी पर मुकदमा दर्ज

रुपईडीहा/बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोदराइला दाखिला गमरखा में एक महिला के साथ छेड़छाड़, जातिसूचक गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की सास ननकई पत्नी लालजी द्वारा रूपईडीहा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक घटना 3 जुलाई 2025 की रात लगभग 3 बजे की है।आरोप है कि गांव के ही अरविन्द पाण्डेय पुत्र सुनील पाण्डेय ने महिला सावित्री के कमरे में घुसकर गलत नीयत से छेड़छाड़ की। पीड़िता के अनुसार, जब उसने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। जाते-जाते उसने जातिसूचक अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी भी दी।थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश रावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, एससी/एसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी नानपारा को सौंपी गई है।पीड़ित पक्ष ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।