चरदा सीएचसी पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, अधिकारियों की मौजूदगी में सात लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

16

चरदा (बहराइच)। शनिवार दिनांक 5 जुलाई 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने एवं आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।शिविर में जिले के कई अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. शिखा सिंह,ज्ञानेंद्र वर्मा,अनिल कुमार एवं हेमंत जी शामिल रहे। इन सभी ने शिविर के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
रक्तदान शिविर में कुल सात लोगों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। इनमें डॉ. अर्चित श्रीवास्तव, दिलावर, राहुल कश्यप, दीपक कुमार, देशराज वर्मा समेत अन्य समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की।इस दौरान कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. भारत पांडे, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरीराम आर्य एवं वरिष्ठ सहायक विनोद तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सभी ने रक्तदान को महान कार्य बताते हुए लोगों से समय-समय पर स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की।शिविर के समापन पर अधीक्षक महोदय द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें भविष्य में भी ऐसे कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।यह शिविर न केवल जरूरतमंदों की मदद के लिए एक मजबूत कड़ी साबित हुआ, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।