खेलते वक्त ढहा छज्जा, दो मासूम बच्चों की मौके पर मौत*

92

रूपईडीहा (बहराइच)। थाना क्षेत्र के हकीमगांव में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक बेहद दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई। खेल के दौरान पुराने मकान का छज्जा गिरने से दोनों बच्चे उसके मलबे में दब गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूखन का छह वर्षीय बेटा शनि और वशराज का पांच साल का बेटा कृष्णा दोपहर को घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक बगल में बने एक पुराने मकान का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा।छज्जा गिरते ही जोरदार आवाज सुनकर परिजन और मोहल्लेवाले दौड़े और आनन-फानन में मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया। दोनों को गंभीर हालत में रुपईडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। उन्होंने बताया कि यह मामला जर्जर भवन के कारण हुआ प्रतीत होता है, उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।मासूमों की अचानक हुई मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजनों की हालत बेहद खराब है।