श्रावस्ती में पुलिस विभाग की अनूठी पहल: एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत पुलिस लाइन में किया गया वृक्षारोपण

49

श्रावस्ती पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया और उनकी पत्नी लीला चौरसिया ने पुलिस लाइन भिनगा में एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों ने भी सामूहिक रूप से पौधे लगाए। पुलिस अधीक्षक ने पर्यावरण संरक्षण को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल के लिए प्रेरित किया।

क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेशकुमार और अन्य पुलिस कर्मी कार्यक्रम में मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के नेतृत्व में थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया। जनपद के सभी थानों, चौकियों और पुलिस कार्यालयों में भी इस अभियान के तहत पौधे लगाए गए।

श्रावस्ती पुलिस ने इस अभियान को पर्यावरणीय संकल्प के रूप में लिया है। इसका उद्देश्य हरियाली बढ़ाना, जलवायु संतुलन बनाए रखना और आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भविष्य देना है। वृक्षारोपण से न केवल ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी, बल्कि मिट्टी का कटाव रुकेगा और जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद मिलेगी।

वहीं श्रावस्ती के प्रभागीय वन अधिकारी धनराज मीणा ने कहा कि जितना पेड़ लगाओगे उतना ही पर्यावरण के लिए आवश्यक रहेगा। उन्होंने कहा कि जनपदवासी पेड़ लगाने के साथ उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों से मेरी अपील है कि पौधे को लगाये और उनका संरक्षण करें।