श्रावस्ती के इकौना में दो बाइक की टक्कर: धनुही मार्ग पर हादसे में एक व्यक्ति घायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

67

श्रावस्ती जनपद के इकौना में बुधवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। तेर्रे निवासी प्रेम नाथ (40) धनुही चौराहे से अपने घर बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान इकौना-धनुही मार्ग पर उनकी बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई।








हादसे में प्रेम नाथ घायल हो गए। आसपास के लोगों और परिजनों ने तत्काल उन्हें निजी वाहन से इकौना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वर्तमान में उनका इलाज जारी है। प्रेम नाथ कोयले के पुत्र हैं और तेर्रे के रहने वाले हैं।