कलवारी मे हुआ नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

78

450 मरीजों का किया गया नेत्र परीक्षण

संतोष मिश्रा
बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम पंचायत कलवारी में मा राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण एवं नशा उन्मूलन विषय पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि रेंजर रुपईडीहा अतुल श्रीवास्तव रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को पर्यावरण की रक्षा और नशे की लत से दूर रहने के प्रति जागरूक करना है। हमें नशे से दूर रहकर स्वच्छ समाज की परिकल्पना करनी होगी। रेंजर रुपईडीहा श्री अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि आज आवश्यकता है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाएं जो भी व्यक्ति वृक्षों को लगाना चाह रहा है उसे निःशुल्क पौधे दिए जाएंगे।गोष्ठी में अन्य वक्ताओं ने पौधारोपण, स्वच्छता एवं पर्यावरण संतुलन पर जोर देते हुए कहा कि यदि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ वातावरण छोड़ना चाहते हैं तो हमें आज ही से जिम्मेदारी लेनी होगी। साथ ही नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से अपील की गई कि वे इस बुराई से दूर रहें और समाज को जागरूक करें। कार्यक्रम के दौरान निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 450 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया।नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने मोतियाबिंद, रेटिना जैसी बीमारियों की पहचान की। शिविर में आए ग्रामीणों ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की मांग की। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि जनकल्याण के उद्देश्य से आगे भी स्वास्थ्य एवं सामाजिक मुद्दों पर इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे।

संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी