बस्ती में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत:ओड़वार रेलवे स्टेशन के पास मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

40

उत्तर प्रदेश के बस्ती में बस्ती-गोरखपुर रेलखंड के ओड़वार रेलवे स्टेशन के निकट एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात की है। पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवा दिया है। जीआरपी शव की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।

रेलवे ट्रैक पर मिला शव

स्टेशन मास्टर को सूचना मिली कि ओड़वार रेलवे स्टेशन से पूर्व किलोमीटर 560/2 डाउन ट्रैक पर एक शव पड़ा है। स्टेशन मास्टर ने तुरंत जीआरपी थाना बस्ती को मेमो भेजकर सूचित किया। शव रेलवे स्टेशन और देवरिया मांफी रेलवे क्रासिंग के बीच मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

जीआरपी थाना प्रभारी पंकज कुमार यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पहचान करवाने का प्रयास किया। मृतक ने सफेद कुर्ता और नीली लुंगी पहन रखी थी। उसके पास पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला।