बस्ती: रूधौली थाने में पीस कमेटी की बैठक, डीजे से लेकर खान-पान तक की गाइडलाइन जारी

43

रूधौली थाने में सावन शिवरात्रि के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर यह बैठक हुई। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में डीजे संचालक, कांवड़िया संघ, पेट्रोल पंप मालिक, पुलिस मित्र और होटल-ढाबा संचालक शामिल हुए। कांवरियों के रूट पर पड़ने वाले गांवों के प्रधान और चौकीदार भी मौजूद रहे। शराब दुकानों के लाइसेंसधारी और विक्रेता भी बैठक में शामिल हुए।

अधिकारियों ने डीजे की आवाज और तीव्रता की सीमा तय की। कांवरियों के आवागमन के लिए रूट निर्धारित किए गए। ठहरने और भोजन की व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। दुकानदारों को रेट सूची लगाने के निर्देश दिए गए। मांसाहारी दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया।

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेसेन निषाद, मंडल अध्यक्ष सुजीत सोनी, कांवरिया संघ से राजकुमार सोनी समेत कई डीजे संचालक, होटल मालिक और पेट्रोल पंप संचालक मौजूद रहे। सभी ने त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प लिया।