श्रावस्ती में पुष्टाहार सामग्री गबन मामले में कार्रवाई:कनिष्ठ सहायक और ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार

29

श्रावस्ती में सरकारी पुष्टाहार सामग्री के गबन के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाल विकास परियोजना कार्यालय इकौना के कनिष्ठ सहायक अनिल वर्मा और ई-रिक्शा चालक अर्जुन प्रसाद को चिचड़ी चौराहे से पकड़ा गया।

घटना 10 जुलाई 2025 की है। कनिष्ठ सहायक अनिल वर्मा ने 500 मिलीलीटर के 230 पैकेट रिफाइंड तेल को ई-रिक्शा में लदवाया। स्थानीय लोगों को यह गतिविधि संदिग्ध लगी। जब ई-रिक्शा को रोका गया तो चालक मौके से फरार हो गया।




थाना इकौना पुलिस ने ई-रिक्शा को सामग्री समेत अपने कब्जे में ले लिया। जांच में अनिल वर्मा और ई-रिक्शा चालक अर्जुन प्रसाद की संलिप्तता सामने आई। 12 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को चिचड़ी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने घटना के बाद छिपे रहने और भिनगा में वकील से मिलने की बात स्वीकार की। अनिल वर्मा मूल रूप से बलरामपुर के मानकपुरी गांव का रहने वाला है। वहीं अर्जुन प्रसाद श्रावस्ती के सिटकहना गांव का निवासी है, जो फिलहाल इकौना के गौतम नगर में रहता है।