स्वास्थ्य उपनिदेशक का रुधौली सीएचसी में औचक दौरा:साफ-सफाई व्यवस्था पर नाराजगी, महिला डॉक्टर की नियुक्ति का आश्वासन

32

बस्ती के स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ. रामानंद ने रुधौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में हड़कंप मच गया।

उपनिदेशक ने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका की जांच की। डॉक्टर राजेश पटेल की अनुपस्थिति पर जानकारी लेने पर मेडिकल ऑफिसर इन-चार्ज ने बताया कि वे तीन महीने पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।

अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था को देखकर उपनिदेशक नाराज हुए। उन्होंने ओपीडी, डिलीवरी रूम और प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। एक्स-रे टेक्नीशियन को काम करते हुए पाया गया। लैब टेक्नीशियन से सीबीसी, एलएफटी और शुगर जांच की जानकारी ली गई।

सीएचसी प्रभारी आनंद मिश्रा मरीजों का इलाज करते मिले। डॉक्टर अनिल मौर्य भी अपने कक्ष में मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान महिला डॉक्टर और स्टाफ नर्स की कमी पाई गई। उपनिदेशक ने इस कमी को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।