स्वच्छता ही सेवा है: 62वीं वाहिनी SSB द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया

91

श्रावस्ती।62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के कमांडेंट श्री अमरेंद्र कुमार वरुण के कुशल दिशा निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अभियान का नेतृत्व निरीक्षक संतोष कुमार द्वारा किया गया, जिसमें ‘सी’ समवाय सुईयां के कुल 18 बलकर्मियों ने सहभागिता की। यह अभियान ग्राम तालभगोरा बाजार क्षेत्र में संचालित किया गया, जिसमें बाजार परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की गई तथा स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।बलकर्मियों ने स्थानीय जनता को साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, और स्वच्छ आदतों के महत्व पर जागरूक करते हुए “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल साफ-सफाई करना था, बल्कि समुदाय में स्वच्छता के प्रति सतत जागरूकता उत्पन्न करना भी था।इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने बलकर्मियों के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग का आश्वासन दिया।