पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही*-

28

*थाना गोसाईगंज-*

*थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी की हुई पिकप के साथ चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।*

थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1.अली अहमद पुत्र जमाल निवासी लोलेपुर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर,2.राहुल पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी खलवा का पुरवा मजरे राजापुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर तथा 3.निसार अहमद पुत्र शौकत अली निवासी फतेहपुर संगत थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को 24 घण्टे के अन्दर वादी की पिकअप UP44 T 9687 वादी के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*संक्षिप्त विवरण-* सादर अवगत कराना है कि दिनांक 26.07.2025 को वादी मो0 जमाल सिद्दीकी पुत्र रियाजदिन निवासी ग्राम ईटकौली थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना गोसाईगंज पर मु0अ0सं0 365/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस बनाम 1. अली अहमद पुत्र जमाल निवासी लोलेपुर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष 2. राहुल पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी खलवा का पुरवा मजरे राजापुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 29 वर्ष 3. निसार अहमद पुत्र शौकत अली निवासी फतेहपुर संगत थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 20 वर्ष के पंजीकृत किया गया ।

*गिरफ्तार अभि0-*
1. अली अहमद पुत्र जमाल निवासी लोलेपुर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
2. राहुल पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी खलवा का पुरवा मजरे राजापुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
3. निसार अहमद पुत्र शौकत अली निवासी फतेहपुर संगत थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1. उ0नि0 गुलाब चन्द्रपाल
2. हे0का0 अखिलेश सिंह
3. हे0का0 विकास तिवारी,
4. का0 रोहित सिंह ,
5. का0 अमित सिंह यादव

*थाना करौंदीकला-*
*थाना करौंदीकला पुलिस टीम द्वारा हत्या से सम्बन्धित वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।*

थाना करौंदीकला पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 92/2025 धारा 127/115(2)/352/351(3)/109/103(1) BNS व 3(1)द, 3(1)ध व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को थाना स्थानीय पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
राजेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र रनबहादुर सिंह उर्फ रन्नू सिंह निवासी ग्राम लौंदा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
1. व0उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार
2. का0 हर्षित यादव
3. का0 रजत सचान