आत्महत्या के लिये उकसाने वाले 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

54

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन मे थानाध्यक्ष श्री सौरभ सिंह थाना मल्हीपुर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 244/25 धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित 02 वांक्षित अभियुक्त 1.लक्ष्मन पुत्र श्यामलाल कोरी 2.श्यामलाल कोरी पुत्र फकीरे कोरी नि0गण अशरफनगर थाना मल्हीपुर को बीरबल कुट्टी थाना मल्हीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण


विपक्षी गण द्वारा वादिनी के पति के साथ मारपीट गाली गलौज किया गया, जिससे क्षुब्ध होकर वादिनी के पति सुर्जपाल ने दिनांक 18/07/2025 को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया , जिस संबंध में थाना मल्हीपुर पर दिनांक 23.7.2025 को आवेदिका निवासी चहलवा सुल्तानजोत थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 244/2025 धारा 108 BNS पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तार वांछित का नाम व पता
1.लक्ष्मन पुत्र श्यामलाल कोरी नि0 अशरफनगर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती
2.श्यामलाल कोरी पुत्र फकीरे कोरी नि0 अशरफनगर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी का स्थान
निकट बीरबल कुट्टी थाना मल्हीपुर श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम
01. थानाप्रभारी उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र मिश्र थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती।
02. उ0नि0 श्री अनीष कुमार गौड
03. हे0का0 अदालत यादव
04. का0 अमरेन्द्र चौधरी