अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा RO/ARO की परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

62

श्रावस्ती।अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने जनपद में प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थाना मल्हीपुर क्षेत्र अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री कृषि इंटर कॉलेज वीरगंज परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए CCTV कैमरे व कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।इस दौरान कॉलेज के प्रधानाध्यापक, थानाध्यक्ष मल्हीपुर श्री सौरभ सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।