62वीं वाहिनी एसएसबी, भिनगा के द्वारा घोघवा कला गांव में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

62

श्रावस्ती।अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के दिशा निर्देशन में ‘ए’ समवाय सोनपथरी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोघवा कला में एक दिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में डॉ. इमरान खान, पशु चिकित्सा अधिकारी, सोनवा के नेतृत्व में कुल 45 ग्रामीणों के 189 पशुओं का उपचार किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए एसएसबी के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में वाहिनी की पशु चिकित्सा टीम के मुख्य आरक्षी पशु चिकित्सा हंसराज चौधरी एवं आरक्षी/प.चि. सुधांशु कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। इस प्रकार के जनहितकारी कार्य एसएसबी की जनता के साथ सहयोगात्मक संबंधों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।