बस्ती- रूधौली मे मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर नमन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

41

बस्ती।

रूधौली में भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति एवं ‘मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ कहे जाने वाले डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवी श्री मनोज कुमार चौधरी जी (भावी प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र 309, रूधौली) की टीम द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का किया गया आयोजन इस अवसर पर श्री गिरजाशंकर गोंड उर्फ छोटे नेता, प्रतिनिधि मनोज कुमार चौधरी जी के नेतृत्व में दिवंगत महान वैज्ञानिक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने डॉ. कलाम जी के विचारों और उनके प्रेरणादायक जीवन से सीख लेने का संकल्प लिया
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जनाब मोहम्मद सिद्दक ,
वरिष्ठ समाजसेवी , सुलेमान, इद्रीश,समाजसेवी रमेश जायसवाल ,युवा नेता मुन्ना माइकल, संजय कुमार गौतम,अमरनाथ निषाद ,
सहित कई गणमान्य व्यक्तियों एवं युवाओं ने अपनी भागीदारी दी
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और देश के लिए समर्पित जीवन जीने की भावना को जाग्रत करना रहा।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने डॉ. कलाम जी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया।