62वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय भिनगा में हरियाली तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

59

श्रावस्ती।62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के छत्रपति शिवाजी मैदान में हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी एसएसबी, भिनगा के कुशल दिशा-निर्देशन एवं संदीक्षा अध्यक्षा श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।महोत्सव के अंतर्गत मेंहदी प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, तीज ड्रेस प्रतियोगिता एवं पारंपरिक झूलोत्सव जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संदीक्षा सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ड्रेस प्रतियोगिता में श्रीमती मनिषा फंड प्रथम, श्रीमती सुनीता द्वितीय और श्रीमती रिंकु कवर तृतीय विजेता रही। म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में श्रीमती पुजिता प्रथम,
श्रीमती मालती परमार, द्वितीय और श्रीमती कृष्णा तृतीय विजेता रही । मेहदी प्रतियोगिता में श्रीमती कल्पना माडवडी प्रथम,श्रीमती मनीषा द्वितीय और श्रीमती अश्विनी तृतीय विजेता रही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को संदीक्षा अध्यक्षा के द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं गीत-संगीत कार्यक्रमों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। इस अवसर पर संदीक्षा अध्यक्षा श्रीमती प्रेरणा शर्मा द्वारा महिलाओं को भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ाव बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने संदीक्षा सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह की सराहना की।इस मौके पर श्रीमती अनुराधा संदीक्षा सचिव के साथ अन्य संदीक्षा सदस्य व महिला बलकर्मी व जनके बच्चे उपस्थित रहे ।