62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा के द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन ।

46

श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में “फिट इंडिया मिशन” के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमांडेंट, 62वीं वाहिनी एसएसबी, भिनगा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।साइकिल रैली का शुभारंभ वाहिनी मुख्यालय भिनगा से किया गया, जो भिनगा बाजार तक गई। इस अवसर पर देश की सुरक्षा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जवानों ने जनमानस को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।इसी क्रम में ‘सी’ समवाय सुईया के द्वारा भी एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जो समवाय मुख्यालय सुईया से प्रारंभ होकर तालभगौड़ा होते हुए भरथा तक संपन्न हुई। यह रैली सीमावर्ती ग्रामीण अंचलों में फिटनेस और राष्ट्रभक्ति का संदेश लेकर पहुंची।इस मौके पर श्री पीयूष सिन्हा, उप कमांडेंट श्री सोनू कुमार, उप कमांडेंट, श्री राहुल भरत माली, सहायक कमांडेंट सहित अनेक जवानों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ इस आयोजन को सफल बनाया।यह साइकिल रैली न केवल कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का माध्यम रही, बल्कि यह “स्वस्थ जवान – सुरक्षित सीमा” के संकल्प को भी सशक्त करती है।