कारगिल विजय दिवस पर 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

42



संतोष मिश्रा
बहराइच। 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा “कारगिल विजय दिवस” के उपलक्ष्य में ‘खेलो इंडिया’ एवं ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के अंतर्गत एक साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रेरणादायक रैली पर वाहिनी के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला के नेतृत्व में  ए लिंगय्या द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा, उप कमांडेंट अभिनव कश्यप, अमित कुमार,  हिमांशु दुबे सहित सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं सभी कार्मिकों ने पूरे उत्साह और राष्ट्रभक्ति के भाव से भाग लिया। साइकिल रैली के दौरान जवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ‘जय हिंद’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस रैली का उद्देश्य कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन करना तथा ‘फिट इंडिया’ अभियान के तहत फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति आमजन को जागरूक करना था।

कमांडेंट कैलाश चंद रमोला ने इस अवसर पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि “कारगिल युद्ध हमारे सैनिकों के अद्वितीय साहस, पराक्रम और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। हमें उनके आदर्शों को अपनाते हुए राष्ट्रसेवा के पथ पर सदैव अग्रसर रहना चाहिए। “साइकिल रैली ने क्षेत्र में जोश, ऊर्जा और राष्ट्रभक्ति का संदेश प्रसारित किया और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा भी दी गयी।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी