मुंडा शिवाला मंदिर के सम्पर्क मार्ग बनने जाने पर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर दिया धन्यवाद

102

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा विगत दिवस नगर पालिका क्षेत्र में स्थित वर्षो पुराने ऐतिहासिक शिवालय मुंडा शिवाला व संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने मंदिर के संपर्क मार्ग के कार्य को तत्काल आरंभ कराने के निर्देश दिए थे। शिवाजीपुरम एवं मंदिर के आने जाने का मार्ग बन जाने से वहां के स्थानीय लोगों द्वारा आाज कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।


जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद भिनगा के अन्तर्गत शिवाजीपुरम में लगभग 250 परिवार रहते है, जो विगत कई वर्षो से निवासरत है। जिनके आने-जाने के लिए रास्ता नहीं था। कुछ रास्तों पर निजी व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसके कारण उन्हें काफी असुविधा होती थी। इस प्रकरण को गम्भीता से लेते हुए राजस्व वाद की धारा-25 के अन्तर्गत पुराने मार्ग पर आदेश पारित करते हुए नगर पालिका परिषद भिनगा के माध्यम से सी0सी0 रोड बनाये जाने का कार्य कराया गया है। उन्होने यह भी कहा कि कई वर्षो से चल रहे इस विवाद के खत्म होने से निश्चित ही यहां के निवासियों को लाभ मिलेगा तथा उन्हें आने जाने में सुविधा होगी। इससे न केवल शिवाजीपुरम के लोगों के लिए राहत होगी, बल्कि मुंडा शिवाला मंदिर के लिए आने जाने वाले श्रृद्धालुओं को भी राहत मिलेगी।