पति के सामने पत्नी से गैंगरेप…दोनों ने किया सुसाइड:दोस्तों ने युवक को शराब पिलाकर की दरिंदगी, मौत से पहले महिला ने वीडियो में बताई बर्बरता

172

यूपी के बस्ती में 2 पड़ोसियों ने एक युवक के सामने ही उसकी पत्नी से गैंगरेप किया। दोनों आरोपी घर में खाना खाने आए थे। वहां उन लोगों ने युवक को पहले ज्यादा शराब पिला दी।

युवक के नशे में होने के बाद दोनों ने उसकी पत्नी से गैंगरेप किया। इसके बाद दोनों घर से भाग गए। घटना 20 सितंबर की रात को रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

घटना से आहत पति-पत्नी ने 21 सितंबर की सुबह जहर खा लिया। पति की 21 सितंबर को बस्ती के जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। वहीं पत्नी की अगले दिन 22 सितंबर को गोरखपुर के जिला अस्पताल में मौत हुई। मरने से पहले दोनों ने अपने बच्चों से अपना एक वीडियो भी बनवाया था। जिसमें उन्होंने पूरी घटना बताई है।

घटना में एक नाबालिग भी शामिल
इस मामले में महिला के देवर ने गैंगरेप का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी का नाम त्रिलोकी (40) है। वहीं दूसरा आरोपी नाबालिग है। उसको बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। घटना में जमीनी विवाद होना भी बताया जा रहा है। पुलिस आरोपियों से जमीनी विवाद और गैंगरेप को लेकर पूछताछ कर रही है।

बता दें, 21 सितंबर को जब दोनों के जहर खाने की बात सामने आई थी। तब सभी को लगा कि जमीनी विवाद में दोनों ने जहर खाया है। लेकिन महिला ने मौत से पहले अपने देवर को मोबाइल में बने वीडियो के बारे में बता दिया था। भाभी की मौत के बाद देवर फोन लेकर पुलिस के पास पहुंचा और सारी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है।

पिता ने मरने से पहले पूरी घटना अपने बच्चों के सामने कही।
पिता ने मरने से पहले पूरी घटना अपने बच्चों के सामने कही।

बेटे ने बनाया था मम्मी-पापा का मरने से पहले का वीडियो…

महिला के बड़े बेटे ने बताया, 21 सितंबर की सुबह मैं अपने भाई के साथ घर पर था। तभी हम लोगों को मां आवाज देती है। हम उनके पास जाते हैं तो पापा-मम्मी एक चारपाई पर लेटे होते हैं। वो हमसे रोते हुए एक वीडियो बनाने के लिए कहती हैं। वो हमसे कहती हैं, अब तेरे पापा-मम्मी जिंदा नहीं बचेंगे, उनकी बात सुनकर मैं रोने लगा। मम्मी ने फोन ऑन करके मुझको दे दिया।

मम्मी ने बताया, रात को हमारे पड़ोसी घर आए थे। उन दोनों ने मेरे पति को शराब पिलाई। उसके बाद मैं बाहर कमरे में आई तो मेरे पति जमीन पर लेटे हुए थे। मैं उनके पास गई तो उन दोनों ने मुझे पकड़ लिया और मेरे साथ जबरदस्ती की। महिला अपने बच्चों से ये भी कह रही है कि ये वीडियो किसी को दिखाना मत बस पुलिस को दिखाना। वहीं जब मां की हालत बिगड़ने लगी तो बेटे ने आवाज देकर सभी को बुलाया। जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

ये घटना के आरोपी है। एक आरोपी को नाबालिग बताया जा रहा है।
ये घटना के आरोपी है। एक आरोपी को नाबालिग बताया जा रहा है।

भाभी के बताने के बाद फोन देखा तो सच पता चला

वहीं महिला के देवर का कहना है, मेरी भाभी ने मरने से पहले मुझे गोरखपुर के जिला अस्पताल में वीडियो के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, बड़े बेटे के पास उनका फोन है। उसमें सब कुछ हमने बताया है। सारा सच उसी में है। भाभी की बात सुनने के बाद जब मैंने फोन चेक किया तो मुझे सच पता चला।

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है- एसपी

महिला के देवर की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज किया है। घटना स्थल का एसपी गोपाल चौधरी ने निरीक्षण किया है। मौके से फॉरेंसिक टीम ने सबूत जमा किए हैं। मामले में एसपी का कहना है, दंपती के जहर खाने से मौत की सूचना मिली थी। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

यहां की जमीन को लेकर दोनों में विवाद बताया जा रहा है।
यहां की जमीन को लेकर दोनों में विवाद बताया जा रहा है।

अब पढ़िए पीड़ित और आरोपी के बीच का जमीनी विवाद-

दंपती अपना मकान बनाकर बुजुर्ग पिता और तीन बच्चों के साथ रहता था। उनके घर से सटा हुआ रेप के एक आरोपी का प्लाट है। जिसका बेसमेंट बनाकर छत लगाई गई है। लेकिन अभी उसमें कमरे नहीं बने हैं। इसके सामने से लेकर करीब सौ मीटर का मृतक का प्लाट था। जिसके छोर पर चार मीटर चौड़ाई की जमीन उसने इसी आरोपी के माध्यम से किसी को बेच दी थी।

रजिस्ट्री में दोनों आरोपी गवाह हैं
स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां जमीन का रेट चार से पांच लाख रुपए मीटर है। इस तरह से पांच मीटर जमीन की कीमत करीब 20 लाख रुपए हुई। बताया जा रहा है, मृतक ने अपने पिता को किसी बहाने से तहसील ले जाकर जमीन बैनामा करा दिया। जिसकी रजिस्ट्री में दोनों आरोपी गवाह हैं। अभी यह कोई नहीं बता पाया कि वह जमीन किसके हाथ बेची गई है और रुपए मिल गए हैं या बाकी हैं।