माल बरामद आरोपी गिरफ्तार

208

सिंगरौली। बंधौरा / दिनाँक 21.09.2023 को फरियादी हरिद्वार पुरी पिता जयकरण पुरी निवासी ग्राम कर्सुआलाल चौकी बंधौरा थाना माडा का चौकी मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपना घर बनाने के लिये बाजार से 04 क्विन्टर सरिया कीमती 24 हजार 600 रुपये का खरीदकर अपने घर के बाहर रखा था दिनांक 21.09.2023 की रात्रि करीबन 03.00 बजे जागा देखा तो घर के बाहर सरिया नही थी।

इसी प्रकार दिनांक 28.09.2023 को फरियादी देवीसिंह खैरवार पिता सूरजलाल सिंह खैरवार निवासी ग्राम बेतरिया चौकी बंधौरा का चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं एक मोटर पंप खेती किसानी के लिये अपने घर के सामने के कुँआ मे लगाकर रखा था दिनांक 26.09.2023 की रात्रि मे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। पुलिस अधीक्षक मो श्री युसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी माड़ा के श्री विद्या वारिधी तिवारी द्वारा चौकी प्रभारी बंधौरा संदीप नामदेव के नेतृत्व मे टीम गठित कर । टीम द्वारा तत्परता से पतासाजी करते हुये मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजेश साकेत पिता लाल बाबू साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी बेतरिया व अन्य तीन विवि बालक को पकडा गया व दोनो प्रकरण मे गया 04 क्विन्टल सरिया व 01 पानी की मोटर कीमती करीबन 35 हजार रुपये को बरामद कर आरोपी राजेश साकेत तनय लालबाबू साकेत निवासी बेतरिया के उपर अपराध क्रमांक ,0165/2023 व 0168/2023 धारा 379 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया

इनका रहा भूमिका थाना प्रभारी माडा विद्या वारिधि तिवारी उनि. संदीप नामदेव, सउनि. विजय अग्निहोत्री , हरिनाथ सिंह उइके , प्रधान आर. हेमराज पटेल, मनीष शुक्ला आर.पुष्कार पोरवाल, योगेश विश्वकर्मा