बाबागंज बीआरसी पर शुरू हुआ अर्ली वार्निंग सिस्टम आधारित प्रशिक्षण

108

पूर्व संकेत प्रणाली की दी गई विधिवत जानकारी
बहराइच। विकास क्षेत्र नवाबगंज (बाबागंज) अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों का पूर्व संकेत प्रणाली पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज बाबागंज में आयोजित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में संदर्भदाता एआरपी निर्मला शुक्ला, विपिन सिंह, राकेश मौर्य एवं सुनील कुमार ने प्रतिभागियों को पूर्व संकेत प्रणाली की विधिवत जानकारी दी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में अनियमित उपस्थिति वाले बच्चों को नियमित करना एवं आगामी दिनों में स्कूल से ड्रॉप आउट होने वाले बच्चों का चिन्हांकन करके उनकी रोकथाम करना है। प्रशिक्षण के समापन सत्र को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारियों का सम्यक प्रयोग करते हुए विद्यालयों में बच्चों की ड्राप आउट दर में कमी लाएंगे तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे। इस मौके पर विवेकानंद पाठक, अब्दुल कदीर, मो असलम, राजू, कैलाश नाथ वर्मा, अरविन्द कौल सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा