प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर तिलक का एआरपी ने किया अनुश्रवण

111

गतिविधि आधारित शिक्षण पर दिया बल, बताई शिक्षण की बारीकियां 

बहराइच। विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ापुर तिलक में अनुश्रवण के लिए पहुंचे एआरपी सुनील कुमार ने शिक्षकों से संवाद स्थापित कर निपुण लक्ष्य हासिल करने की बारीकियां बताई। इस दौरान उन्होंने निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से कक्षावार बच्चों के शैक्षिक स्तर को आंका। बच्चों से पूछे गए प्रश्नों के संतोषजनक जवाब पाकर उन्होंने विद्यालय स्टाफ की सराहना की। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन सुनील कुमार शनिवार को प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ापुर तिलक पहुंचे।

कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से सहज संवाद स्थापित करते हुए उनके निपुण लक्ष्य स्तर की जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों के शैक्षिक स्तर को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक सुग्रीव वर्मा, शिक्षामित्र संतोष मिश्रा,रामकिशोर सहित भारी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा