श्रावस्ती: 820 ग्राम नाजायज चरस (कीमत लगभग 2 लाख 40 हजार) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

92

*श्रावस्ती।* पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही साथ ही वांछित/ वारंटी की गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के नेतृत्व में मय हमराह क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोबीन नदाक उर्फ लोहा पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम रामपुर जब्दी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को  820 ग्राम अवैध नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।बरामदगी के आधार पर थाना मल्हीपुर पर मु0अ0सं0 367/2023 धारा 8/20 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*

1. मोबीन नदाक उर्फ लोहा पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम रामपुर जब्दी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती

*गिरफ्तारी का स्थान*

घटना स्थल जंगल चौकी हथियारेहार के पास वह्दग्राम रामपुर जब्दी

*गिरफ्तारी टीम*

1.प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती
2.उ0नि0 श्यामदेव यादव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती
3.का0 रिंकनाथ यादव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती
4. का0 संतोष कुमार गौतम थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती